Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    गाजीपुर। निकाय चुनाव की तिथि घोषित होते ही एक्शन में आये डीएम-एसपी।

    • डीएम आर्यका अखौरी और एसपी ओमवीर सिंह भारी फोर्स के साथ उतरे सड़क पर
    • डीएम-एसपी के नेतृत्व में उतारे गए राजनीतिक पोस्टर-बैनर 
    • प्रथम चरण में होगा गाजीपुर का निकाय चुनाव

    महताब आलम\गाजीपुर। चुनाव आयोग द्वारा आज निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना जारी होते ही गाजीपुर डीएम-एसपी एक्शन में आये। देर शाम डीएम आर्यका अखौरी और एसपी ओमवीर सिंह भारी फोर्स के साथ सड़क पर उतरे। इस दौरान शहर में लगे राजनीतिक बैनर पोस्टर को उतरवाना शुरू कर दिया। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि नगरपालिका परिषद के कर्मचारियों द्वारा राजनीतिक पोस्टर उतारा जा रहा है। साथ डीएम एसपी द्वारा पैदल मार्च करते हुए शहर के कई इलाकों में राजनीतिक प्रचार पोस्टर उतारा गया। इस दौरान डीएम आर्यका अखौरी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत चुनाव के लिए शाम 7 अधिसूचना जारी कर दी है। 

    अधिसूचना जारी होते ही शहर में राजनैतिक बैनर पोस्टर को हटवाए जा रहा है ताकि प्रत्याशियों में समानता का भाव नजर आए और कोई भी वोटर भ्रमित ना हो, और साथ ही चुनाव आयोग के निर्देश के क्रम में प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार कर सकेंगे। आज आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए राजनीति बैनर पोस्टर हटाए जा रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निकाय चुनाव की तिथि जारी कर दी गई है प्रथम चरण में गाजीपुर में नगर निकाय चुनाव होने है। नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया में नामांकन पत्र खरीदने व जमा करने की तिथि 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक निर्धारित की गई है इसके अलावा नामांकन पत्रों की जांच 18 अप्रैल नाम वापसी की तिथि 20 अप्रैल और चुनाव चिन्ह आवंटन की तिथि 21 अप्रैल और मतदान की तिथि 4 मई को निर्धारित की गई है इस पूरे चुनाव के मतगणना की तिथि 13 मई को निश्चित की गई है। 

    आर्यका अखौरी - डीएम गाजीपुर

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.