लक्सर। धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन एसएसपी के निर्देश पर दो जेसीबी सहित एक ट्रैक्टर ट्राली सीज।
फिरोज अहमद\लक्सर। प्रदेश में अवैध खनन पर प्रतिबंध होने के बावजूद भी लक्सर में अवैध खनन को धड़ल्ले से अंजाम दिया जा रहा है हालांकि प्रशासन द्वारा अवैध खनन पर कार्यवाही भी जारी है। बावजूद इसके लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन करने वाले माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है कि आए दिन वह प्रशासन को चुनौती देते हुए क्षेत्र में अवैध खनन कर, खनन सामग्री स्टोन क्रशरों में पहुंचा राजस्व विभाग को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं।
उसी क्रम में हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर लक्सर पुलिस की टीम ने रात को मिली अवैध खनन की सूचना पर महतोली व अलावलपुर गांव के पास खेतों के रास्तों की घेराबंदी कर बाणगंगा नदी में अवैध खनन करते हुए दो जेसीबी मशीन और एक अवैध खनन से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ कर सीज कर दिया।
बता दें बीती जनवरी के महीने में भी जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के निर्देश पर लक्सर प्रशासन की टीम द्वारा टांडा महतोली गांव में पांच स्टोन क्रशरों को सीज किया गया था बावजूद इसके माफियों के हौसले बुलंद है।