कानपुर। नामांकन की आखिरी दिन सपा,बसपा,कांग्रेस,निर्दलीय पार्षद प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। निर्वाचन नगर निकाय चुनाव के आखिरी दिन आवेदन खरीदने वाले एवं नामांकन कराने आए सपा कांग्रेस बसपा पार्षद,ए0आई0एम0आई0एम,आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ पड़ी ज्यादातर पार्टियों के आखरीदिन सिंबल आने के कारण प्रत्याशी अपना नामांकन करवाया कुछ पार्षद प्रत्याशी का सिंबल ना मिलने पर निर्दलीय करवा कर लौट गए।
यही वजह रही कि नगर निगम में निकाय चुनाव को लेकर ज्यादातर 7 दिनों तक सन्नाटा पसरा नजर आया लेकिन नामांकन के आठवें दिन कुछ लोगों ने बिना सिंबल के आकर निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया सब का यही कहना है कि पार्टी हाईकमान जब सिंबल दे देगी तो देखा जाएगा!सत्ता के बहाव में आकर जनता से किए वादे भूल जाते हैं जीत के बाद सत्ता धारियों के पास जाकर उनके सुर में सुर मिला कर बात करते हैं लेकिन जिस जनता ने विश्वास करके वोट दिया उस वादे को नहीं निभाते हैं! जनता ने अगर मौका दिया जनता से किए गए सारे वादे पूरा करना हमारा काम होगा! वार्ड 54 विनायकपुर कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंचल कुशवाहा, वार्ड 97 बेगमगंज सपा से मोहम्मद अहमद गुड्डू, वार्ड 3 सपा इशरत अली वार्ड 24 कृष्णा नगर सपा प्रत्याशी कुमार उज्जवल सिंह, सपा वार्ड 09 रविदास पुरम चौहान पति राजकुमार चौहान, वार्ड 08 आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अरुणा मंसूरी पति मोहम्मद शाहिद, वार्ड 82 सपा माया सचान पार्षद प्रत्याशी जरौली फेज 2 ,वार्ड 74 सपा अफसाना बेगम हाजी एहसान खान, ने आखिरी दिन नामांकन कराया जनता ने अगर मौका दिया जनता से किए गए सारे वादे पूरा करना हमारा काम होगा! अभी संघर्ष बाकी है कानपुर में 11 मई को निकाय नगर निगम की वोटिंग होनी है अब देखना यह जनता किस का साथ देती है।