सहारनपुर। हिस्ट्रीशीटर शंकर गैंग समेत आठ बदमाश गिरफ्तार।
- बाइक लूट की वारदातों को गैंग ने दिया था अंजाम, उमाही गांव में वीडियो वायरल होने पर शंकर आया था सुर्खियों में
सहारनपुर/रामपुर मनिहारन। पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद हिस्ट्रीशीटर शंकर और उसके गैंग के सात अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने बाइक लूट की दो वारदातों का भी खुलासा किया है।इसके साथ ही पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह सभी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।मंगलवार को एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने प्रेसवार्ता की।एसएसपी के मुताबिक, सोमवार राम को पुलिस को सूचना मिली की कुछ बदमाश लूट की योजना तैयार कर रहे थे।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें हिस्ट्रीशीटर शंकर पुत्र सुलेखचंद निवासी अमौली थाना रामपुर मनिहारन, आदित्य पुत्र प्रमोद निवासी मुंडीखेड़ी थाना रामपुर मनिहारन, हिमांशु उर्फ चुन्नु पुत्र धर्मेंद्र पंवार मोहल्ला गंगाराम कस्बा रामपुर मनिहारन, अभिनव पंवार उर्फ ऐलन पुत्र देवेंद्र पंवार बड़ा जैन मंदिर रामपुर मनिहारन, अभिषेक पुत्र प्रदीप मुंडीखेड़ी, निखिल पुत्र मैनपाल बाबुपुरा नगली देवबंद, रविश उर्फ भोला पुत्र वेदपाल मतौली थाना देवबंद,अमित पुत्र जसवीर सैनी सुहाखेड़ी सरसावा को गिरफ्तार किया।पुलिस टीम पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि बदमाशों ने जनवरी माह में बाइक लूट की वारदात को अंजाम दिया था।शंकर ने बताया कि वह अभी लूट की वारदात को अंजाम देने वाले थे।लूट करने के बाद वह देहरादून में बीकॉम की पढ़ाई कर रहे अमित के कमरे पर रूकना था। पुलिस ने अमित को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूट की दो बाइक, तमंचे और अन्य सामान बरामद किया गया है।
- वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में आया था शंकर
हिस्ट्रीशीटर शंकर कुछ माह पहले भाजपा विधायक के गांव उमाही के जंगल में वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में आया था। शंकर गैंग के सदस्य हथियारों के साथ जंगल में पहुंचे थे। एसएसपी के मुताबिक, शंकर ने युवाओं का एक व्हाट्सएप ग्रुप बना रखा है। जिसमें दो दर्जन से अधिक युवा जुड़े हुए हैं। कुछ माह पहले एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें शंकर पूरे गैंग के साथ शामिल था। इस मुकदमे में पुलिस ने शंकर को भी जेल भेज दिया था। जेल से बाहर आने के बाद उसने फिर से लूट की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया था।