Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    गोण्डा। कुक्कुट योजना में चूजे और उनके आहार बांटें गए, बैकयार्ड पोल्ट्री योजना के प्रत्येक लाभार्थियों को दिए चूज़े।

    गोण्डा। कुक्कुट पालन योजना में मंगलवार को लाभार्थी महिलाओं को चूज़े और उसके आहार दाने बाटे गए। इस योजना से जोड़ कर सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना चाह रही है। मुर्गी पालन योजना के लाभार्थियों को चूजे वितरण करने आए पशु चिकित्सा अधिकारी राजकमल चौधरी ने बताया की बैकयार्ड पोल्ट्री योजना के तहत ग्राम पंचायत महेश भारी से चयनित सोलह कुक्कुट इकाइयों की महिलाओं चूजे वितरित किये गए है। इसी क्रम में पूरे नेवल पहड़वा में बीस व ग्राम पंचायत बनगाई में तीस कुक्कुट इकाइयों की महिलाओं को पचास पचास चूजे वितरण किये गए हैं। चूजों के साथ मुर्गी दाना भी एक एक बोरा प्रत्येक लाभार्थी को दिया गया है। 

    पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया है की रोगों से बचाव के दवा का वितरण शीघ्र किया आएगा। परामर्श इत्यादि के लिए पोल्ट्री इंचार्ज दिनेश कुमार ने कुक्कुट पालन से जुड़ी तमाम जानकारियां दी । चूजे बांटने मे  ग्राम प्रधान महेशभारी सभाजीत पाण्डेय, पूरे नेवल पहड़वा ग्राम प्रधान रमेश मौर्या, पशुधन प्रसार अधिकारी अजय श्रीवास्तव, धर्मराज उपस्थित रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.