बहराइच। भाजपा उम्मीदवार हुए निर्विरोध सभासद,, वार्ड वासियों और भाजपा नेतृत्व को दिया धन्यवाद।
रिपोर्ट - अक्षय कुमार शर्मा
बहराइच। बहराइच में नए बने पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड से सभासद के रूप में भाजपा प्रत्याशी आशीष सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं उनके इस ऐतिहासिक निर्वाचन से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। आपके बता दें सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव चल रहे हैं जिसमे हजारो प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
बहराइच के पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड से भाजपा ने आशीष सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया था जिनके सामने एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया था लेकिन आज उस प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने के बाद भाजपा प्रत्याशी आशीष सिंह निर्विरोध निर्वाचित हो गए। अपने इस निर्विरोध निर्वाचन का श्रेय उन्होंने वार्ड की जनता और भाजपा के नेतृत्व को दिया उन्होंने कहा कि वो वार्ड की जनता के साथ हर समय हर एक कार्य के लिए खड़े रहेंगे।
आशीष सिंह ( निर्विरोध निर्वाचित सभासद)