बिजनौर। परशुराम जयंती पर निकली शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत।
रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति धामपुर जनपद बिजनौर
बिजनौर। बिजनौर के धामपुर में ब्राह्मण सभा धामपुर पंजीकृत के तत्वावधान में भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को नगर परिक्रमा हेतु भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा राधाकृष्ण मन्दिर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करने के उपरांत वापस मन्दिर परिसर पहुंचकर सम्पन्न हुई।
शोभायात्रा में समाज के महिला, पुरूष एवं बच्चे उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए। श्री भगवान परशुराम जयंती समारोह में बुधवार को प्रातः पूजन, आरती, प्रसाद वितरण आदि धार्मिक विधान द्वारा सम्पन्न कराया गया। इस दौरान जगह-जगह शोभायात्रा का पुष्प वर्षा व सूक्ष्म जलपान से स्वागत किया गया। शोभायात्रा में संरक्षक अनिल शर्मा एडवोकेट, अध्यक्ष अनिल शर्मा इंजीनियर, महासचिव नवचेतन शर्मा, कोषाध्यक्ष संदीप शर्मा हलवाई आदि का योगदान सराहनीय रहा।