कानपुर। सपा महासभा प्रदेश महासचिव नीता सचान, प्रदेश सचिव आशा सिंह चौहान बनाई गई।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश अनुसार प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी महिला सभा रीबू श्रीवास्तव ने नीता सचान पूर्व जिला अध्यक्ष को महासचिव कानपुर देहात एवं आशा सिंह चौहान पूर्व जिला अध्यक्ष को प्रदेश सचिव कानपुर देहात घोषित किया।
इस अवसर पर नीता सचान ने कहा कि पार्टी दे दो मुझे जो जिम्मेदारी दी है उस जिम्मेदारी को पूरा करूंगी मेयर के चुनाव में प्रत्याशी को जीत दिलाकर एक नया इतिहास बनाऊंगी, वहीं दूसरी तरफ आशा सिंह चौहान ने कहा कि जिले में रहकर अब तक मजबूती देने का कार्य किया है प्रदेश में रहकर दिलों को और मजबूत करके अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करूंगी।