सीतापुर। फल विक्रेता की दुकान में अज्ञात कारणों से लगी आग, सारा सामान जलकर राख।
शरद कपूर\सीतापुर। जनपद के थाना खैराबाद क्षेत्र में शुक्रवार की अर्धरात्रि में अज्ञात कारणों से लगी आग से फल विक्रेता का समस्त सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया, सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने तत्काल आग पर काबू पा कर एक बड़ी घटना होने से बचा लिया। इस आगजनी की घटना में फल व्यवसाई को लगभग ₹30000 का नुकसान हो गया है।
खैराबाद कस्बे में पुरानी बाजार स्थित नगर पालिका के सामने डॉ उस्मान अली वाह कपूर मेडिकल स्टोर के पड़ोस में फल विक्रेता अनीश एवं बबलू अपनी फल की दुकान चलाते हैं शुक्रवार की रात 10:00 बजे यह लोग दुकान बांस के टकटर से बंद कर घर चले गए। मध्यरात्रि के बाद फल विक्रेता की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई सूचना पर दुकानदार एवं पड़ोसी दुकानदार भी बाजार आ गए तत्काल मौके पर थाना अध्यक्ष खैराबाद कस्बा प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल भी आ गया पुलिस ने तत्काल अग्निशामक विभाग को सूचना दी जिस ने आकर तुरंत आप पर काबू पाया लेकिन तब तक फल विक्रेता का एक हक तू खेला एक जूसर मशीन एवं लगभग 50 प्लास्टिक कि कैरेट सहित हजारों का माल राख के ढेर में तब्दील हो चुका था। दुकान स्वामी अनीस अहमद ने बताया कि इस आगजनी की घटना में उसका लगभग ₹30000 का नुकसान हो गया है।