प्रतापगढ़। दीवानी न्यायालय कर्मचारियों के सांकेतिक विरोध प्रदर्शन का पांचवें दिन हुआ समापन।
प्रतापगढ़। अपनी मांगों को लेकर दीवानी नयायालय कर्मचारी संघ का चल रहा सांकेतिक विरोध प्रदर्शन पांचवे दिन समापन की घोषणा करते हुए विरोध दर्ज कराया है। शुक्रवार को दीवानी न्यायालय के गेट नंबर दो पर संघ के अध्यक्ष बृजेन्द्र धर द्विवेदी व महामंत्री कमलेश सिंह के नेतृत्व में न्यायालय के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर पांचवें दिन सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया। इस दौरान दीवानी नयायालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बृजेन्द्र धर द्विवेदी ने समापन की घोषणा करते हुए कहा कि यह सांकेतिक विरोध प्रदर्शन मात्र एक प्रक्रिया है।
इसके बाद भी कर्मचारियों के मांगों पर कोई सकारात्मक पहल न किया गया तो प्रदेश नेतृत्व आगे जैसा रणनीति तैयार करेगी, उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर आंन्दोलन को धार दिया जाएगा। इस मौके पर हरि गोविंद सिंह, छोटेलाल,मोहम्मद मिन्नत उल्ला सुहैल, श्रीमती अनीता सिंह, वरुण त्रिपाठी, रजनीश मिश्र, रमाशंकर द्विवेदी,सुश्री ज्योति पुष्पाकर, सुशील यादव, विनोद सरोज, मोहित मिश्रा, अतुल पटेल, अजीत कोरी, विकास शुक्ल, शेर बहादुर, सुरेंद्र प्रताप, संजय यादव, वेद प्रकाश, सत्येंन्द्र कुमार, राहुल शर्मा,अजीत पटेल, दिनेश, लालजी, इंद्र भान सिंह, शैलेंद्र सिंह, समीम, दीपक, सुखराम व अनुपम रावत सहित आदि शामिल रहे।