Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। स्वच्छ वायु के बिना निरोगी काया असंभव:- ज्योति बाबा

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    • बच्चों के सुखमय भविष्य के लिए नशा एवं वायु प्रदूषण रोको- ज्योति बाबा 
    • पृथ्वी,प्रकृति और पर्यावरण को बचाने के लिए प्रदूषण मुक्त वातावरण जरूरी- ज्योति बाबा 

    कानपुर। प्रदूषण के बढ़ने के पीछे ढांचागत विकास, आवाजाही गैजेट्स व सुविधाओं के लिए एसी व अत्यधिक ऊर्जा का उपयोग बड़े कारण हैं इस प्रदूषण ने एक तरफ ओजोन परत को चोट पहुंचाई वही वातावरण को प्रदूषित कर जीवन को बड़े संकट में भी डाल दिया है वायुमंडल में मीथेन बढ़ने के कारण हर वर्ष 50000 लोग जीवन खो देते हैं। 

    उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में मिडास परिवार एवं विश्व हिंदू सेवा संघ के सहयोग से कोरोना गाइडलाइंस के तहत आयोजित वैबीनार शीर्षक क्या खूबसूरत जीवन के लिए शुद्ध हवा आवश्यक है पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख, नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही, ज्योति बाबा ने आगे कहा कि व्यक्ति में बेहोशी यानी नशा बढ़ने के कारण वायु प्रदूषण चरम पर पहुंच गया है  स्वावलंबन के सूरज और पर्यावरण बचाने के पुरुषार्थ से ही यह पृथ्वी बचेगी,पृथ्वी को बचाने हेतु मिलकर समझे और समाधान ढूंढे। अंत में योग गुरु ज्योति बाबा ने सभी को स्वस्थ जीवन के लिए नशा व प्रदूषण मुक्त का संकल्प कराया।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.