बलिया। हेमंत हत्याकांड के चार आरोपितों की जमानत सी जे एम में किया खारिज।
रिपोर्ट- सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी
बलिया। 11 अप्रैल 2023 को करीब साढ़े नौ बजे सुबह एस सी कॉलेज से परीक्षा देकर गेट के बाहर निकल रहे छात्र नेता हेमंत को बदमाशो द्वारा हॉकी, डंडा व बैट से पीट पीट कर नृशंस हत्या करने के मामले में सुनवाई करते हुए सी जे एम शांभवी यादव की अदालत ने आरोपी शिप्रांत समेत चार आरोपितों की जमानत अर्जी खारिज कर दी है।
अदालती सूत्रों के अनुसार कोतवाली थाने द्वारा दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 195/23 में हत्या के आरोपी में फेफना थाना क्षेत्र के मिड्ढा निवासी आरोपी गण राजदीप सिंह पुत्र बुढ़ा सिंह व संदीप सिंह पुत्र बुढ़ा सिंह, वाई एन तिवारी उर्फ योगेश उर्फ यश पुत्र मिथिलेश तिवारी तथा शिप्रांत सिंह पुत्र बबलू सिंह निवासी ब्रह्माइन थाना सुखपुरा की जमानत अर्जी उभय पक्षों की दलीलें सुनने के उपरांत सी जे एम ने जमानत अर्जी निरस्त कर दी है।