बहराइच। शहर की सबसे बड़ी और पुरानी लांड्री शॉप में लगी भीषण आग,,लाखो का सामान हुआ खाक,,कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू।
रिपोर्ट - अक्षय कुमार शर्मा
बहराइच। बहराइच के छावनी बाजार स्थित एक लांड्री की दुकान में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। नटराज लांड्री बहराइच की सबसे पुरानी और बड़ी लांड्री शॉप है। इस आग लांड्री में रखी लाखो रुपये की तमाम मशीने और कपड़े जलकर राख हो गए।
मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों और टीम और आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है अन्दाजा लगाया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है।
प्रमोद टेकड़ीवाल ( लांड्री मालिक)