Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। जिला अस्पताल में हो रहा बड़ा खेल, एजेंट तय कर रहे ऑपरेशन की फीस।

    कानपुर से तकी हैदर

    कानपुर। सब्जी मंडी में सब्जियों के मोल भाव की तरह अब जिला अस्पताल में भी ऑपरेशन के लिए मोल भाव होने लगा है। इसके लिए अस्पताल में बाकायदा डॉक्टरों के एजेंट तैनात है। यह एजेंट मरीज का पर्चा देखने के बाद ऑपरेशन का समय और पैसा खुद तय करते है। अस्पताल से इस तरह की कुछ फोटो वायरल होने के बाद अस्पताल के निदेशक और सीएमएस सफाई देने में जुटे है। 

    अस्पताल के सीएमएस डॉ शैलेंद्र तिवारी से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा की इस तरह का मामला संज्ञान में आया है। जिसको लेकर तीमारदारों को सजग किया गया है। कि इस तरह का कोई व्यक्ति अगर दिखाई पड़ता है। तो इसकी जानकारी पुलिस या फिर अस्पताल के डॉक्टर को दे। उनका कहना था की इसके रोकने के प्रयास किये जाएंगे। जिसकी फोटो वायरल हुई है उसकी पहचान की जा रही है। 

    डॉ शैलेंद्र तिवारी, सीएमएस

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.