पीलीभीत। ओवरलोड वाहनों के संचालन की शिकायतों पर एआरटीओ ने की सघन चेकिंग।
पीलीभीत। जनपद के पूरनपुर तहसील के सुदूरवर्ती क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों के संचालन के संबंध में मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा गुरुवार को अपनी टीम के साथ पूरनपुर की हरिपुर चौकी एवं धनारा घाट क्षेत्र में में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें मार्ग पर संचालित हो रहे वाहनों की सघन चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान चार वाहन ओवरलोड संचालित होते पाए गए जिनमें से 2 वाहनों के विरूद्ध थाना पूरनपुर चीनी मिल चौकी में सीज की कार्यवाही करते हुए उनसे 78000 एवं ₹79000 जुर्माना वसूला गया साथ ही अन्य दो वाहनों के विरुद्ध चालान की कारवाई करते हुए उन पर 35000 एवं ₹33000 प्रशमन शुल्क वसूला गया उक्त कारवाई के अतिरिक्त फिटनेस समाप्त संचालित पाए गए दो वाहनों के विरूद्ध चालान, टैक्स बकाया में चल रही बस के विरुद्ध चालान, निर्धारित वाहन स्टैंड से हटकर खड़े वाहनों के विरुद्ध नो पार्किंग में चालान एवं हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाए बिना सड़क पर दौड़ रहे वाहनों के विरूद्ध चालान की कार्रवाई की गई l सघन चेकिंग के दौरान दो वाहनों को सीज एवं आठ वाहनों के चालान से234000 समन शुल्क वसूला गया।