बलिया। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का बड़ा बयान, ओमप्रकाश राजभर मीडिया के साथियों के लिए मनोरंजन का साधन।
रिपोर्ट- सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी
बलिया। कहा आप लोग किसकी बात कर रहे है ओमप्रकाश राजभर का कोई सिद्धांत नहीं है ना ही इनकी कोई राजनीतिक हैसियत है। अनिल राजभर से जब पूछा गया कि आपके सरकार के पूर्व मे आपकी सरकार मे सहयोगी रहे हैं। ओमप्रकाश राजभर।
जवाब में राजभर ने कहा, एक बार दलित पिछड़ा जानकर देश के यशस्वी गृह मंत्री ने चांस दिया था वरना हल्दी जिंदगी में नहीं लगती। किसी गंभीर आदमी की बात करिए, ओमप्रकाश राजभर जैसे आदमी की बात करके अपना समय ना बर्बाद करें, हां मीडिया के साथी बहुत मेहनत करते हैं, आप लोगों के लिए मनोरंजन का अच्छे साधन हो सकते हैं ओमप्रकाश राजभर।
दलितों के साथ सबसे ज्यादा उत्पीड़न और अन्याय समाजवादी पार्टी ने किया है।
अनिल राजभर नें गेस्ट हाउस कांड को याद दिलाते हुए कहा, गेस्ट हाउस कांड कोई दलित नहीं भूल सकता। ऐसा कृत ऐसा स्वभाव ऐसी प्रवृत्ति, सिर्फ समाजवादी पार्टी के लोगों कि ही हो सकती है। जिसके मुखिया अखिलेश यादव जी है।और क्या कुछ कहा आइये सुनते है।
अनिल राजभर कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश