कानपुर। सपा नगर अध्यक्ष फजल महमूद का भव्य स्वागत।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार कानपुर महानगर का अध्यक्ष फजल महमूद को घोषित किया गया है रविवार को भारी कार्यकर्ताओं की भीड़ के साथ स्वागत समारोह नवीन मार्केट स्थित कार्यालय में संपन्न हुआ! फजल महमूद ने सभी कार्यकर्ताओं से मिलकर भाजपा सरकार की विफलताओं के बारे में बताया कहां की गरीब के साथ अत्याचार फर्जी मुकदमों में लोगों को जेल भेजा जा रहा है।
भाजपा की सरकार तानाशाही की सरकार बन चुकी है हमारा देश तो गुलामी से बाहर आ चुका है लेकिन भाजपा द्वारा गुलामी की कगार पर लाना चाहती है दीपक के मुद्दों को बर्खास्त कर देती है सारस को लेकर कहा कि अब तो पक्षियों को भी कैद दिया जा रहा है, निकाय चुनाव में मेयर को जीता कर ही दम लेंगे!स्वागत समारोह में पूर्व सांसद राजाराम पाल, विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक हसन रूमी, पूर्व विधायक सतीश निगम, सरताज अनवर, सैनिक रमेश यादव, मनोज कनौजिया, पूर्व स्नातक एमएलसी प्रत्याशी कमलेश यादव जावेद जमील,राकेश दीक्षित, अरमान खान अर्पित त्रिवेदी रिंकू केसरवानी, नीतू खुराना, दीपा यादव, करुणेश श्रीवास्तव, वीरेंद्र त्रिपाठी, राहुल यादव, काले खां, मिंटू यादव, बंटी , बंटी यादव शरद पांडे, नंदलाल जायसवाल, राकेश दीक्षित मौजूद रहे!