देवबंद। चेयरमैन पद के तीन और सभासद पद के चार नामांकन पत्र हुए निरस्त, पालिका अध्यक्ष पद के लिए दो दर्जन उम्मीदवार आजमाएंगे किस्मत।
- अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के विपिन गर्ग,सपा की जहीर फात्मा,बसपा के जमालउद्दीन,कांग्रेस के नौशाद कुरैशी एवं एआईएमआईएम के कलीम माज सहित 24प्रतियाशी मैदान में
देवबंद। निकाय चुनाव में पालिका अध्यक्ष पद के नामांकन पत्रो की जांच के बाद मंगलवार को 24 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए।सोमवार तक 30 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे।जांच में तीन नामांकन पत्र निरस्त किए गए।जबकि भाजपा प्रत्याशी द्वारा नामांकन के चार सेट जमा कराए गए थे।मंगलवार को एसडीएम संजीव कुमार के नेतृत्व में तहसीलदार कुमार मिश्र सहित आरओ और एआरओ की टीम द्वारा नामांकन पत्रों की जांच की गई।जांच के दौरान जसबीर बाल्मीकि,रमजानी कुरैशी,फारुक के नामांकन पत्रो में विभिन्न कारणो से निरस्त कर दिए गए।जिनमे किसी नामांकन पत्र पर प्रस्तावक के हस्ताक्षर तो किसी नामांकन पत्र पर आवेदक के ही हस्ताक्षर नहीं थे वहीं एक प्रत्याशी द्वारा नो ड्यूज सार्टिफिकेट नहीं लगाए जाने से निरस्त किया गया।जबकि एक प्रत्याशी द्वारा चार सेट जमा किए गए थे।
उन्होंने बताया कि अब अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के विपिन गर्ग,सपा की जहीर फात्मा,बसपा के जमालउद्दीन,कांग्रेस के नौशाद कुरैशी एवं एआईएमआईएम के कलीम माज और पूर्व विधायक माविया अली सहित 24 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं।वहीं 25 वार्डो के सभासद पद के लिए 156 नामांकन पत्र जमा किए गए थे।जिनमे से चार नामांकन पत्र विभिन्न कारणो से निरस्त कर दिए जाने के चलते 152 प्रत्याशी मैदान में है।हालांकि सभासद में निरस्त किए गए वार्ड संख्या पांच से निरस्त किए गए प्रत्याशी का आरोप था कि 2017 में हुए चुनाव में उनके परिवार से सभासद निर्वाचित हुआ था। लेकिन इस बार नई मतदाता सूचि में उनके परिवार के नाम काट दिए जाने से उनका नामांकन पत्र आरओ ने निरस्त कर दिया।एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि पालिकाध्यक्ष पद के लिए 24 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए जबकि 25 वार्डो में चार नामांकन पत्र निरस्त होने से 152 नामाकंन पत्र सही पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि नाम वापसी के बाद ही पता चल पाएगा कि कितने प्रत्याशी मैदान में रहेंगे।