Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सम्भल। अबकी ईद सबकी ईद अब्बासी सोसाइटी का मिशन जारी, गत वर्षों की तरह ईद किट बनाकर की वितरित।

    उवैस दानिश\सम्भल। अब्बासी वेलफेयर सोसाइटी की जानिब से  विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी यूथ विंग अध्यक्ष सिब्ते अली के आवास पर  माह ए रमजान मुबारक के आखिरी अशरे में ईद उल फितर की तैयारियों के बीच शहर के कमजोर असहाय वर्ग को ईद की खुशियों में शामिल करने के लिए अबकी ईद सबकी ईद मनाने की अपील के साथ तेल, चीनी, आटा, दाले, चावल, मिर्च मसाले, सेवइयों सहित ईद के दिन बनने वाले व्यजनों के लिए ईद किट तैयार कर वितरित कर ईद की मुबारकबाद दी गई ओर अन्य सामाजिक संगठनों से भी इस तरह के जनसेवी कार्य करने की अपील कर ऐसे लोगो की मदद करने पर जोर दिया गया ताकि आपके आस पास गली मोहल्ले के निर्धन वर्ग के परिवार भी आपकी सहायता से ईद मना सके।

    इस दौरान सोसाइटी अध्यक्ष अज़ीम अब्बासी, मौहम्मद सलमान, आमिर सुहैल, सय्यद महबूब, शन्नू, मौ. बिलाल, डॉ. रशिक अनवर, जमील उर रहमान, डॉ. तनवीर, रिजवान खां जैन, मौ. फहीम, अज़ीम सरवर, फारुख जमाल सहित अनेक सोसाइटी पदाधिकारियों ने इस नेक काम मे हिस्सा लिया।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.