सम्भल। ग्रामीण ने थाने के सामने जहर खा कर की आत्महत्या, हुई मौत।
उवैस दानिश,
सम्भल से बड़ी खबर है पुत्री से छेड़छाड़ के बाद पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने से क्षुब्ध एक ग्रामीण ने थाने के सामने जहर खा कर आत्महत्या कर ली है ग्रामीण की मौत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लेने के का दाबा किया है।
पूरा मामला कुढ़फतेहगढ़ थाना इलाके का है जहां परिवार के बड़े सदस्यों की गैरमौजूदगी में पड़ोसी पर युवती से छेड़छाड़ और मारपीट तथा जबरन खींच कर ले जाने की घटना हुई। जिसके बाद पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा आरोप के अनुसार दूसरा पक्ष इससे पहले थाने पहुंच गया। आरोप है कि पुलिस पीड़िता और उसके परिजनों को ही बंद करने की धमकी समेत प्रताड़ित करने लगी। थाने में घंटों पुलिस की मनमानी चलती रही जिससे परेशान हो कर युवती के पिता ने थाने के सामने ही जहर खा लिया और उसकी मौत हो गई। वहीं ग्रामीण की मौत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा बाद में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली वहीं अब पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेने का दाबा कर अपनी पीठ थपथपा रही है।
आपको बता दें कि जिले की सीमा पर स्थित इस थाना इलाके में पुलिस की मनमानी पर पहले भी बबाल मचा है वर्ष 2022 में कार्यवाही न होने से क्षुब्ध रेपपीड़िता ने सुसाइड कर लिया था मामले के तूल पकड़ने के बाद कई पुलिसकर्मी सस्पेंड हुए थे अब पुलिस की मनमानी का नया मामला सामने आ गया।
श्रीश चंद्र asp