लक्सर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम।
फिरोज अहमद
लक्सर। खानपुर विधानसभा के खेड़ी कला गांव में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100 वे संस्करण के उपलक्ष में बीजेपी के ओ० बी० सी० मण्डल महामंत्री सुभाष चौधरी के नेतृत्व में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे खानपुर के निवर्तमान विधायक कुंवर प्रणव सिंह का बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। साथ ही सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे होकर लोगों ने निवर्तमान विधायक कुंवर प्रणव सिंह के साथ टीवी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।
इस दौरान खानपुर के निवर्तमान विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100 वे संस्करण की देश वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सुशांत भारत का उदय किया है आज वह असुवर्णिपल हम सब भारतवासी बैठकर देख रहे हैं। उन्होंने कहा की आज पूरे वर्ल्ड में एक रिकॉर्ड बनने जा रहा है की,सबसे ज्यादा एक साथ लोगों ने, एक सौ देखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा,उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि मैं उनका आभार प्रकट करता हूं जो पूरे देश के हमारे नौ जवान युवाओं और बुजुर्गों का मार्गदर्शन करने आए हैं भगवान उनको लंबी आयु दे जिससे वह दीर्घायु होकर देश को उच्च शिखर पर ले जाकर देश को विश्व गुरु के रूप में स्थापित करें।