Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। पाक्सो एक्ट के आरोपी को थाना बिधनु पुलिस ने किया गिरफ्तार।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर। थाना बिधनू पुलिस ने पोक्सो एक्ट के मुकदमें में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया।अभियुक्त बीते करीब एक माह से फरार चल रहा था।घटनाक्रम के मुताबिक 18.03.2023 को आवेदक की तहरीर पर थाना बिधनू पर मु0असं० 102/23 धारा 377/504/506 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट व 3(2)5 व 3(2)5क व 3(1) द ध एससी/एसटी एक्ट बनाम करीम उर्फ कलीम पुत्र शहीद अली उर्फ कोरी नि० ग्राम दराहरा थाना विधान कानपुर नगर के विरुद्ध पंजीकृत होकर विवेचना सहायक पुलिस आयुक्त घाटमपुर को सुपुर्द हुई थी। 

    उक्त मुकदमा में अभियुक्त करीम उर्फ कलीम पुत्र शहीद अली उर्फ कडोरी नि० ग्राम ढराहरा थाना विधनू कानपुर नगर उम्र करीब 18 वर्ष को ग्राम दशहरा से गिरफ्तार किया गया। तथा अभियुक्त के खिलाफ विधिक कारवाई की जा रही है।नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-अभियुक्त करीम उर्फ कलीम पुत्र शहीद अली उर्फ कड़ोरी नि० ग्राम दशहरा थाना विधन कानपुर नगर उम्र करीब 18 वर्षआपराधिक इतिहास- मु0अ0सं0 102/23 धारा 377/504/506 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट व 3(2)5 व 3(2)5क व 3(1) द ध एससी/एसटी एक्ट  गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 मनोज कुमार, हे०का० सुरेश चन्द्र, हे०का रामनरेश शामिल रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.