लक्सर। अवैध कच्ची शराब के साथ आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे।
फिरोज अहमद
लक्सर। पुलिस की टीम ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड के नशा मुक्त देवभूमि निशान 2025 अभियान के तहत व हरिद्वार एसएससी द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब बनाने और तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ अभियान को जारी रखते हुए मुखबिर की सूचना पर लक्सर वन विभाग के कार्यालय के पास से एक आरोपी को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
आरोपी प्रदीप पुत्र किशन सिंह लक्सर के केहडा गांव का निवासी है। कोतवाल अमरजीत सिंह का कहना है आरोपी प्रदीप को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में, बाजार चौकी प्रभारी नीरज रावत मुख्य आरक्षी बलविंदर सिंह आदि शामिल रहे।