Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    मुरादाबाद। मैक्सिको से लाये गए गैंगस्टर दीपक पहलवान पर एफआईआर।

    मसूद अहमद

    मुरादाबाद। दिल्ली के बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या के मामले में मैक्सिको से गिरफ्तार गैंगेस्टर दीपक पहलवान उर्फ बॉक्सर का पासपोर्ट अवैध तरीके से मुरादाबाद के पते पर बनने से हड़कम्प। दीपक पहलवान ने अपना नाम रवि अंतिल दर्शा कर थाना छजलैट क्षेत्र के नत्था नगला गोपालपुर उर्फ कोकरपुर का निवासी बता कर बनवाया था पासपोर्ट। 

    बरेली पासपोर्ट ऑफिस से आये दस्तावेजो से पते की तस्दीक करने वाले छजलैट थाने के सिपाही अमित सिंह को किया गया निलंबित। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल जांच के लिए पहुँची थी थाना छजलैट,दीपक पहलवान के खिलाफ गम्भीर धाराओं में थाना छजलैट पुलिस ने किया है मुकदमा दर्ज। 

    हेमराज मीणा(एसएसपी मुरादाबाद)

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.