देवबंद। यूपी में गुंडाराज कायम, अतीक-अशरफ हत्याकांड की हो उच्च स्तरीय जांच: मौलाना मुस्तफा देहलवी
शिबली इकबाल\देवबंद। नोएडा के शाही इमाम इत्तीहाद उलेमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुस्तफा देहलवी ने अतीक व अफजाल की पुलिस अभिरक्षा में हुई हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने यूपी को गुंडा राज बताते हुए सर्वोच्च न्यायालय से इस मामले की जांच कराए जाने की मांग की है।मीडिया को जारी बयान में मौलाना शाह मुस्तफा देहलवी ने कहा कि तीन आरोपियों ने पुलिस अभिरक्षा में अतीक अहमद व अफजाल की गोली मारकर हत्या कर दी है।उन्होंने कहा कि पुलिस की सांठगांठ और ऊपर बैठे अधिकारियों की मिलीभगत से यह दोनों हत्याएं हुई हैं।
मौलाना शाह ने कहा कि वह इस मामले में जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष महमूद मदनी,असदुद्दीन ओवैसी सहित अनेक लीडरों के दिए हुए बयान का समर्थन करते हैं।उन्होंने कहा कि हम भी उच्च न्यायालय से यह मांग करते हैं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। सर्वोच्च न्यायालय इस मामले की गंभीरता से जांच कराए ताकि इन हत्याओं के पीछे छिपा सच सबके सामने आ सके।उल्लेखनीय है कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ उलेमा मौलाना महमूद मदनी ने भी इस मामले पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने भी कहा है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना से समाज व देश शर्मसार हुआ है। एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी इस हत्याकांड पर अपना कड़ा विरोध दर्ज करा चुके हैं।