बलिया। रहस्यमय ढंग से हुए गायब बालक की मिली लाश परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।
रिपोर्ट- सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी
बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जीराबस्ती से दिल दहला देने वाली ख़बर से इलाके में सनसनी फैल गई । जहां 9 वर्षीय बालक पवन गौड़ रहस्यमय ढंग से घर से गायब हो गया था। परिजनों की मानें तो सुबह घर के पास वह खेल रहा था तकरीबन 8:00 बजे के बाद अचानक गायब हो गया परिजन आसपास एवं रिश्तेदारी में बच्चे को तलाशने में लगे रहे। तमाम कोशिशों के बाद भी गायब बालक नहीं मिला।
उधर सुखपुरा थाना पुलिस ने इस मामले में दिनांक 10.4.23 को ही 363 के तहत दर्ज कर , बालक को ढूंढने के लिए पुलिस भी टीम गठित कर ढूंढना शुरूकर दिया । मीली सूचना पर कि लाश अगले दिन हनुमानगंज स्थिति एक पोखरे में मिली । जिसे तत्काल जिला चिकित्सालय स्थित मर्चरी पहुंचा दी गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने हनुमानगंज चौकी से कुछ कदम की दूरी पर महादेव प्लेस के पास रोड जाम कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है।