गाजीपुर। अतीक,अशरफ हत्याकांड पर बोले अफजाल अंसारी, क्या यही देश की सर्वोत्तम कानून व्यवस्था है:-अफजाल
रिपोर्टर- महताब आलम
- बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी का बयान,
- देश की जनता 2024 में इस व्यवस्था को चलाने वालों बाजा बजा देगी-अफजाल।
- इस मामले की निष्पक्ष जांच होगी तो मालूम चलेगा सारी स्क्रिप्ट पहले से तैयार थी-अफजाल
- हमे कोई बता रहा था,की घटना में 5 शूटर थे-अफजाल।
- देश के वरिष्ठ वकील ने कहा कि एक हत्या अतीक की हुई,दूसरी हत्या कानून व्यवस्था की हुई-अफजाल
- अगर निर्णय पसन्द नही आये,तो आलोचना नही,अपील करूँगा-अफजाल।
खबर गाजीपुर से है। जहां बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी ने अतीक अशरफ हत्याकांड पर बयान देते हुए कहाकि कहाँ है शांति,क्या यूपी में निवेश करने का माहौल है।उन्होंने कहाकि क्या यही देश की सर्वोत्तम कानून व्यवस्था है।अफजाल ने दावा किया कि देश की जनता 2024 में इस व्यवस्था को चलाने वालों का बाजा बजा देगी।अफजाल ने कहाकि साजिश हो रही है,होती रहेगी,लेकिन मारने वाले से बढ़कर बचाने वाला है।सांसद अफजाल अंसारी ने कहाकि इस मामले की निष्पक्ष जांच होगी तो मालूम चलेगा कि सारी स्क्रिप्ट पहले से तैयार थी।उन्होंने कहाकि हमे कोई बता रहा था,की घटना में 5 शूटर थे।
![]() |
अफजाल अंसारी,बीएसपी सांसद गाजीपुर। |
पकड़े गए 3 शूटरों के अलावा भी कुछ शूटर थे।अफजाल ने कहाकि देश के वरिष्ठ वकील ने कहा कि एक हत्या अतीक की हुई,दूसरी हत्या कानून व्यवस्था की हुई।उन्होंने कहाकि वो जनाजा सिर्फ अतीक का नही,हमारी कानून व्यवस्था का भी था।उन्होंने कहाकि हमारी बेशर्मी को भी आप हमारी उपलब्धि बता रहे।उन्होंने कहाकि इस तरह का बाजा कभी रावण,कंस के अहंकार का भी बजता था।अफजाल ने कहाकि
सत्ता की ताकत पर इस तरह की घटना को कोई न्याय कहे,तो ऊपर भी मालिक बैठा है।उन्होंने कहाकि हर हुकूमत का हाकिम ऊपर बैठा है।अफजाल ने कहाकि 15 अप्रैल की स्क्रिप्ट पहले से लिखी थी,दिन में क्या होगा,रात में क्या होगा।उन्होंने मुकदमे के सवाल पर कहाकि मैं सड़क छाप आदमी हूं,1 गाड़ी में 4 लोंगो के साथ कोर्ट चला जाता हूँ।उन्होंने कहाकि मैं न्यायालय के निर्णय को स्वीकार करने वाला हूँ।और अगर निर्णय पसन्द नही आये,तो आलोचना नही,अपील करूँगा।