Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय शैलेन दीक्षित की पुण्य स्मृति में कवि गोष्ठी एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी

    कानपुर। पत्रकार की लेखनी से समाज में परिवर्तन की शुरुआत होती है। समाज में कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय शैलेन दीक्षित की पुण्य स्मृति में कवि गोष्ठी एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। एक्सप्रेस रोड स्थित बनारस होटल में आयोजित हुए इस स्मृति से समारोह में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की शुरुआत संरक्षण सरस बाजपेई ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर की। 

    इस दौरान प्रेस क्लब में कार्यरत और उत्तम पत्रकारिता करने पर पत्रकारों और उनके परिजनों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। जिसके बाद कवियों द्वारा कविताओं की धारा का प्रभाव हुआ और पत्रकारों और पत्रकारों के परिजनों ने कवि गोष्ठी का लुक उठाया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि कार्यक्रम में आने वाले चुनाव को लेकर चर्चा की गई है प्रेस क्लब के चुनाव निष्पक्ष संपन्न कराए जाएंगे इस बात का आश्वासन भी विधानसभा अध्यक्ष ने दिया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से कानपुर प्रेस क्लब के संरक्षक सरस बाजपेई अध्यक्ष अवनीश दीक्षित महामंत्री कुशाग्र पांडे मनोज यादव रमन गुप्ता, इब्ने हसन जैदी, अखलाक अहमद, मोहम्मद इरफान, नीरज अवस्थी, सुनील साहू, राहुल बाजपेई, नितिन दिक्षित सत्येंद्र आदि मौजूद रहे। 

     सतीश महाना, विधानसभा अध्यक्ष

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.