Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सीतापुर। जिला मुख्यालय के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती।

    • वक्ताओं ने डाक्टर साहब को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का किया आह्वान

    शरद कपूर\सीतापुर। संपूर्ण जिले में भारत रत्न संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती धूम धाम से पूरी श्रद्धा के साथ मनाई गई, अवसर पर स्थान स्थान पर रैलियां निकाल कर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अमर रहें के गगनभेदी नारे भी लोगों ने लगाए। डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती मनाने के लिए  के गोंधिया गांव में हर वर्ग के लोगों के इकट्ठा होने से हलचल मची हुई थी। इस अवसर पर  व्यक्तियों का जमावड़ा था, जिन्होंने महान नेता और समाज में उनके योगदान के प्रति सम्मान व्यक्त किया।

    प्रदीप कुमार, रंगीलाल गौतम, लालजी गौतम, सुनील कुमार और   व समस्त गोंधिया ग्राम वासियों ने धूमधाम से बाबा साहब की जयंती मनाई। जयंती समारोह उस महान नेता के लिए उपयुक्त श्रद्धांजलि थी, जिनकी शिक्षाएं और दर्शन आज भी दुनिया भर में अनगिनत लोगों को प्रेरित करते हैं। डॉ अम्बेडकर सामाजिक न्याय और समानता के कट्टर समर्थक थे, और दलित अधिकारों के लिए उनके योगदान को व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त है।

    लोगों को डॉ अंबेडकर और उनके जीवन के बारे में कहानियां साझा करते हुए देखा गया कि कैसे उनकी शिक्षाओं ने उनके अपने जीवन को प्रभावित किया है। गोंधिया ग्राम वासियों ने बाबा साहब की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके उनको याद किया और उनकी जयंती को धूमधाम से मनाया गया। 

    अंबेडकर जयंती के अवसर पर खैराबाद में केसरिया हिंदू वाहिनी के नेतृत्व में माधोपुर वार्ड में भी डॉक्टर साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। केसरिया हिंदू वाहिनी के संस्थापक अतुल मिश्रा उर्फ लकी ने डॉक्टर साहब के बताए मार्ग पर लोगों को चलने का आवाहन करते हुए कहा कि उनका एक ही सपना था कि समाज का पिछड़ा वर्ग शिक्षित हो क्योंकि बिना शिक्षा के वह कुछ नहीं कर सकता है। यहां पर सभासद विष्णु गौतम समाजसेवी नीलेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे सभी ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की फोटो पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें अपने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.