Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    पलवल। एडीजीपी पुलिस लाइन में किया टावरों का उद्घाटन।

    पलवल से ऋषि भारद्वाज की रिपोर्ट

    पलवल। साउथ रेंज रेवाड़ी के एडीजीपी एम. रवि किरण ने आज जिला पलवल पुलिस लाइन में 8 करोड़ 74 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित सरकारी रिहायशी क्वार्टर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद थे।

    साउथ रेंज रेवाड़ी के एडीजीपी एम. रवि किरण ने बताया कि हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के सौजन्य से पुलिसकर्मियों के लिए अलग-अलग श्रेणी के रिहायशी क्वार्टर बनाए जा रहे है। इसी क्रम में पलवल जिला पुलिस लाइन में भी दो मंजिला 48 रिहायशी क्वार्टर बनाए गए है। इससे पहले करीब 144 रिहायशी क्वार्टर उपलब्ध थे। रिहायशी टावर में लिफ्ट,फायर सिस्टम व अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने बताया कि रिहायशी क्वार्टर बनने से पुलिसकर्मियों की रहने की समस्या दूर होगी। पुलिसकर्मियों को रिहायशी क्वार्टर अलॉट किए जा रहे है। जो पुलिसकर्मी रिहायशी क्वार्टर लेने के लिए अप्लाई करेगा उसको भी तय समय सीमा के भीतर क्वार्टर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पलवल जिला पुलिस द्वारा क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए अथक प्रयास किए गए है। जिले में नशे के विरुद्ध अभियान चलाया गया। महिला विरुद्ध अपराधों को कम करने में सफलता हासिल की गई है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.