शाहजहांपुर। बाइक सवार पिता व दो पुत्रों की दर्दनाक मौत।
- यह घटना शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे हरदोई बरेली मोड़ के बीच की है।
शाहजहांपुर। शाहजहांपुर में आनें वाली ईद पर खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब एक पिता अपनी दुकान बंद कर अपनें दो बेटों के साथ अपनें घर जा रहा था कि अचानक नेशनल हाईवे पर एक तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन तीनों पिता पुत्रों को रौंदते हुए फरार हो गया।
यह दु:खद घटना उस समय कि है, जब तीनों मृतक अपनी दुकान बंद कर वापस घर लौट रहे थे जहां बाइक सवार पिता पुत्र की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं पुलिस ने तीनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चौक कोतवाली थाना क्षेत्र के मेहमान शाह मोहल्ला निवासी इन्तेजार खां (50) रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के रायन स्कूल के पास इंतजार बॉडी मेकर की दुकान चलाते है। उनके साथ उनके बेटे जुल्फेकार (25) व जरनैन खां (17) भी काम करते थे। रोज की भांति तीनों लोग काम करके अपनी बाइक से वापस घर जा रहे थे। बाइक इन्तेजार चला रहे थे पीछे जरनैन उसके पीछे जुल्फेकार बैठा था। बताया जा रहा है कि जब बाइक हाइवे किनारे मेहमान शाह को जाने बाली मोड़ पर मुड़े तो पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे तीनो पिता पुत्रों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने तीनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।