सम्भल। राजनीतिक पार्टियों ने सम्भल में किस-किस पर लगाया दाँव।
उवैस दानिश\सम्भल। नगर निकाय का चुनाव उत्तर प्रदेश में 2 चरणों में होने जा रहा है जहां पहले चरण में 9 मंडल के 37 जिलों में 4 मई को चुनाव है तो वही मुरादाबाद मंडल के जिला सम्भल में भी निकाय चुनाव की सरगर्मियां जोर पकड़ रही हैं जनपद सम्भल में तीन नगर पालिका परिषद सम्भल, चंदौसी व बहजोई तो वही पाँच नगर पंचायत सिरसी, नरौली, गुन्नौर, बबराला, गवाँ स्थित है। सभी पार्टियां व निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। सम्भल की आठ नगर निकाय से भारतीय जनता पार्टी ने सात नगर निकायो पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं तो वही नगर पंचायत नरौली को रिक्त रखा गया है। भाजपा ने सम्भल से पारुल शर्मा, चंदौसी से प्रियंका शर्मा, बहजोई से राजेश शंकर राजू, सिरसी से कौसर अब्बास, गुन्नौर से खुशबू प्रजापति, बबराला से हर्षवर्धन, गवाँ से सर्वेश दिवाकर पर अपना दांव खेला है उधर सपा ने भी आठ नगर निकायों से सात निकायों पर प्रत्याशी उतारकर जीत का दम भरा है।
समाजवादी पार्टी ने सम्भल से रुखसाना इकबाल, चंदौसी से खतीजा वारसी, बहजोई से कृष्ण मुरारी, सिरसी से मुसाहिब हुसैन नकवी, नरौली से बिट्टन मलिक, गुन्नौर से नायाब जहां, गवाँ से मिथलेश पर भरोसा जताया है जबकि बबराला नगर पंचायत से समाजवादी पार्टी ने कोई प्रत्याशी नही उतारा है। बहुजन समाज पार्टी ने जनपद की आठों निकायों पर अपना प्रत्याशी उतारकर जीतने का दावा किया है। बसपा ने सम्भल से आज़मा तशकील, चंदौसी से हुमैरा साजिद, बहजोई से रमेश चंद्र, सिरसी से वसीम, नरौली से ओमप्रकाश गिरी, गुन्नौर से परवीन, बबराला से देवप्रकाश, गवाँ से शशि को अपने हुंकार भरने के लिए चुनावी मैदान में छोड़ा है। कांग्रेस पार्टी ने आठ नगर निकायों में से छह नगर निकायों पर अपने प्रत्याशी पर भरोसा जताते हुए चुनाव चिन्ह दिया है। जिसके अंतर्गत सम्भल से शाहजहां, चंदौसी से डौली, बहजोई से नबीजान, सिरसी से हसन आरिफ, गुन्नौर से रईसा बेगम, बबराला से राजेश कुमार को नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशी बनाया है जबकि नगर पंचायत नरौली व गवाँ से अपना कोई प्रत्याशी मैदान में नही उतारा है। जबकि आम आदमी पार्टी ने अपना हाथ आजमाने के लिए पाँच नगर निकायों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है सम्भल से फिजा खानम, बहजोई से मुकेश कुमार, सिरसी से अनवर, गुन्नौर से भगवान देई, बबराला से अरविन्द कुमार को चुनावी मैदान में उतारकर तीन नगर निकायों चंदौसी, नरौली, गवाँ को रिक्त रखा है। चंदौसी में आम आदमी पार्टी द्वारा प्रत्याशी उतारा गया था मगर पर्चा खारिज होने के कारण वह सीट रिक्त रह गई। उधर एआईएमआईएम पार्टी ने पूरे जिले में सिर्फ सम्भल नगर पालिका परिषद में अपना प्रत्याशी उतारा है। वहीं दर्जनों लोगों ने निकाय चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना आवेदन किया है। अब तो यह आने वाला वक्त ही बताएगा कि किसके सर सेहरा सजता है चार मई को चुनाव में उतरे लोगों का भविष्य मतपेटियों में कैद हो जाएगा, आने वाली 13 मई को कुछ प्रत्याशियों के चेहरे पर मायूसी होगी तो कुछ प्रत्याशियों के चेहरे पर खुशी होगी।