सीतापुर। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने छात्रवृत्ति बहाल करने की मांग की।
सीतापुर। एबीवीपी नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा डीएम कार्यालय का घेराव करते हुए डीएम को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि जिले के सभी ऐसे छात्र-छात्राएं जिनकी छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति वर्ष 2022-2023 के आवेदन पत्र लंबित है, उन सभी छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्रों पर उचित कार्रवाई हो। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आरएमपी महाविद्यालय में स्थित छात्रावास में अवैध रूप से निवास करने वालों को छात्रावास से मुक्त करने की मांग की जाए।
![]() |
ज्ञापन सौंपने आए एबीवीपी कार्यकर्ता |
नगर के टाउन हॉल स्थित आचार्य नरेंद्र देव सिंह पुस्तकालय का सुंदरीकरण व संचालन और उसके आसपास अनावश्यक रूप से तत्वों का आवागमन बंद हो। एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा मांग की गई कि सभी मांगों पर अतिरिक्त जिलाधिकारी न्यायिक ने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विभाग सहसंयोजक शिवम जिला संयोजक अभिषेक, नगर विस्तारक सोनू, नगर मंत्री आयुष, नगर सह मंत्री प्रबल, अनुराग, विभु, नगर कला मंच प्रमुख हर्षित, आयुष, अलख, रामगोपाल, रवि, मयंक समेत एबीवीपी के दायित्ववान कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।