Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद। भगवान महावीर स्वामी का मनाया गया जन्म कल्याणक महोत्सव।

    ........ देवबंद नगर में निकाली गई भव्य पालकी यात्रा,सहस्त्र कलशों से किया गया अभिषेक

    शिबली इकबाल\देवबंद। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2622वां जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया।इस अवसर पर जैन जैन समाज के महिलाओं और पुरूषो द्वारा मंदिरों में पूजा अर्चना कर भगवान महावीर के संदेश जियो और जीने दो के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।इस उपलक्ष्य में जैन समाज द्वारा नगर में भव्य पालकी यात्रा भी निकाली गई।पालकी यात्रा श्री दिगंबर जैन सरागवाडा मंदिर से प्रारंभ होकर जैन मंदिर जी बाहरा, जैन मंदिर कानूनगोयान,मेन बाजार,एमबीडी चैक होते हुए जैन मंदिर नेचलगढ़ में पहुंची।जहां इंद्रों ने भगवान महावीर का सहस्त्र कलशों से अभिषेक किया।जैन समाज ने भव्य पालकी यात्रा निकालकर भगवान महावीर के संदेशों को घर-घर पहुंचाने का प्रयास किया।

    नगर में भव्य पालकी यात्रा निकालते जैन समाज के लोग

    इससे पूर्व जैन मंदिर में सुबह जैन समाज द्वारा महावीर भगवान की वेदी पर चंदोआ चढ़ाकर, श्री जी का अभिषेक,भक्तांबर विधान एवं भगवान महावीर की विशेष पूजा अर्चना की गई।रात में मंदिर प्रांगण में महिलाओं द्वारा महावीर स्वामी की बाल नाटिका व मां त्रिशला के सोलह सपने दिखाई गए।बोलियों में भगवान का ख्वासी बनने का सौभाग्य श्रीपाल अतुल कुमार जैन व खजांची बनने का सौभाग्य श्री महिपाल अजय कुमार जैन,दाय इंद्र मुनेश कुमार अनमोल जैन,बाय इंद्र संदीप कुमार नमन जैन को प्राप्त हुआ।अमन शास्त्री ने भगवान महावीर के जन्म पर प्रकाश डाला।समिति अध्यक्ष सुदेश जैन,महामंत्री प्रियांशु जैन,कोषाध्यक्ष मनेश जैन, विजेंदर जैन,अनुज जैन, अनिल जैन,अंकित जैन, शुभम जैन,डा.डीके जैन, पारुल जैन,रेखा जैन,अतुल जैन,संगीता जैन,अजय जैन,मोनिका जैन,पायल जैन,अंजली जैन,शिल्पी जैन,नितिका जैन,विकास जैन आदि समाज के लोग शामिल रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.