बहराइच। हाथो में मोमबतियां लेकर सड़को पर उतरे सैकड़ो लोग।
रिपोर्ट - अक्षय कुमार शर्मा
बहराइच। बहराइच में रेलवे क्रॉसिंग को हमेशा के लिए बंद किए जाने के विरोध में सैकड़ों लोग मोमबत्तियां लेकर सड़क पर उतर आए। बहराइच शहर के दरगाह इलाके में बहराइच भिनगा मार्ग पर बीते कई सालों से समपार फाटक संख्या 42 बना हुआ है। इस क्रॉसिंग से रोजाना हजारो लोग आते जाते रहे हैं जिस के ऊपर अब फ्लाई ओवर ब्रिज बन जाने के कारण रेल विभाग उसे बंद कर रहा है।
इसी बात का विरोध करते हुए रेलवे क्रॉसिंग के आसपास रहने वाले सैकड़ों लोग हाथों में मोमबत्तियां लेकर सड़कों पर उतर आए। उन लोगों का कहना है कि इस क्रॉसिंग से हजारों लोग रोज आते जाते हैं इसके बंद होने के कारण वहां रहने वालों को और वहां से आने जाने वालों को काफी समस्या होगी। इन लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि इस क्रॉसिंग को बंद ना किया जाये।
हरजीव अग्रवाल ( समानसेवी/स्थानीय निवासी)