Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बिजनौर। हत्या, एक व्यक्ति का अधजला शव पेड़ पर लटका मिलने से हड़कंप।

    रिपोर्ट-दिनेश कुमार प्रजापति जनपद/बिजनौर

    बिजनौर। बिजनौर के नगीना इलाके में एक व्यक्ति का अधजला शव पेड़ पर लटका मिलने से हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारियों ने डॉग स्क्वायड की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया रहस्यमय परिस्थितियों में पेड़ पर टंगे शव की शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने मौत का राज तलाशने के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

    दरसअल नगीना थाना क्षेत्र के गांव बघाला निवासी बलराज सिंह का गांव के जंगल में पेड़ पर जला हुआ शव लटका मिला। घटना की ओर दौड़े परिजनों ने जब बलराज सिंह के शव को पेड़ पर लटका देखा तो उनके होश उड़ गए आनन-फानन में पुलिस व डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंच गई पुलिस व डॉग स्क्वायड की टीम ने आसपास के जंगल में गहनता से जांच पड़ताल की। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजनों के मुताबिक मृतक बलराज सिंह ने गांव निवासी विजय सिंह को एक महिला के साथ रंगरलिया मनाते रंगे हाथों पकड़ लिया था। समाज मे बदनामी से बचने के लिए विजय सिंह व उसके भाई ने बलराज सिंह को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि बिजनौर एसपी नीरज कुमार यादव ने हत्या का पर्दाफाश करने के लिए टीम का गठन किया है। और बलराज सिंह की मौत का राज तलाशने के लिए पुलिस गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है।

    नीरज कुमार जादौन एसपी बिजनौर

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.