Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    मिश्रिख\सीतापुर। विकास कार्य के गुणवत्ता की खुली पोल: बैठने हेतु बनाई गई बेंचो मे लोगों के बैठते ही टूटी।

    संदीप चौरसिया तहसील मिश्रिख की रिपोर्ट

    मिश्रिख\सीतापुर। मिश्रिख तीर्थ नगर पालिका के अंतर्गत सीताकुंड पर हुए तथाकथित विकास कार्य की बानगी जहाँ पर बैठने हेतु बनाई गई बेंचो मे लोगों के बैठते ही टूट गई जिससे बैठने वालों को चोट भी आगई अब आप समझ सकते हैं की किस तरह से घटिया सामग्री का प्रयोग ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा है,मजबूती के लिए डाली जाने वाली सरिया की जगह तार पड़े हैं और सीमेंट घटिया क्वालिटी की प्रयोग की जा रही है। 

    अभी बेंच पर बैठते ही इसकी गुणवत्ता की जांच हो गई अब बाकी का कार्य कैसे हुआ होगा सभी अंदाजा लगा सकते हैं।जबकि इस कार्य हेतु बड़ी रकम  प्रस्तावित हुआ थी,ठेकेदार को बेंचो के टूटने की जानकारी होते ही आनन फानन यह कहते हुए वापस उठवा लीं की जेई साहब ने नई मजबूत बेंचे डलवाने को कहा है यह ठीक नही है।

    इसके अलावा सीताकुंड के किनारे लगी रेलिंग में भी घटिया पाइप का प्रयोग किया गया है।जबकि इसमें स्टील की बाउंड्री रेलिंग लगनी थी। अब देखना है कि ऐसे में इसकी मजबूती को लेकर इसपर पर क्या कार्यवाही की जाती है।


    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.