कानपुर। क्राइम ब्रांच की टीम ने वाहन चोरों को किया गिरफ्तार।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। दोपहिया वाहनों को पल भर में चोरी कर लेने वाले वाहन चोरों के अंतर्जनपदीय गैंग का खुलासा पुलिस ने किया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी किए गए वाहन व कई वाहनों के कटे हुए पार्ट्स बरामद हुए हैं। संयुक्त पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने इस गुड वर्क के लिए क्राइम ब्रांच को 50,000 इनाम देने की घोषणा की है।
वाहन चोर गैंग में आकाश गौड़, शिवांशु कश्यप, विशाल मिश्रा, व नितिन यादव शामिल थे। यह लोग सुनसान जगहों पर या बाजारों में खड़ी दो पहिया वाहनों को पल भर में ही उड़ा देते थे। गिरफ्तार किए गए चारों वाहन चोरों पर कई थाना क्षेत्रों में पहले से ही मुकदमे दर्ज हैं।
शिवा जी डीसीपी क्राइम