बिजनौर। अवैध खनन व ओवरलोडिंग पर चला प्रशासन का चाबुक: दो डम्पर सीज
रिपोर्ट: दिनेश प्रजापति
बिजनौर। शासन-प्रशासन के निर्देश पर एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने एक बार फिर सड़कों पर दौड़ रहे अवैध खनन से भरे ओवरलोड दो डम्परों को पकड़ा। वैध कागज नहीं पाए जाने पर टीम ने दोनों डम्परों को सीज कर दिया। एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बुद्धवार को उनके सरकारी सीयूजी नम्बर पर सूचना मिली कि नीन्दडू पुलिस चौकी क्षेत्र की तरफ दो अवैध खनन से भरे ओवरलोड डम्पर गुजर रहे हैं।
उन्होंने इसकी सूचना नीन्दडू पुलिस चौकी इंचार्ज दिनेश सिंह को दी। सूचना मिलते ही दरोगा दिनेश सिंह ने दोनों डम्परों को रोक खनन सम्बंधी दस्तावेज मांगे, लेकिन डम्पर चालक किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जिस कारण कुछ समय बाद वह राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों डम्परों को सीज कर दिया। उन्होंने चेताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। सड़क पर चलने से पहले वाहन चालक अपने कागजात पूरे रखकर चलें।