Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    नैमिषारण्य। नैमिष के विकास कार्यों का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण।

    नैमिषारण्य। प्रदेश शासन के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा शाम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से करीब 4 घण्टे विलम्ब से नैमिषारण्य तीर्थ पहुंचे । मुख्य सचिव सबसे पहले गोमती नदी स्थित राजघाट पहुंचे यहां पर गोमती आरती समिति के अध्यक्ष, आचार्यों ने मंत्रोच्चार के साथ अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया यहां उन्होंने विशेष सचिव पर्यटन अश्वनी पांडेय से राजघाट पर चल रहे विकास कार्यों के पूरा होने की समय सीमा पूंछी जिस पर विशेष सचिव ने दिसम्बर तक उपरोक्त कार्यों को पूरा कराने की बात कही। 

    इसके बाद मुख्य सचिव चक्रतीर्थ पहुंचे जहां पर उन्होंने चक्रतीर्थ पुजारी राजनारायण पांडेय सहित तीर्थ पुरोहितों , आचार्यों ने वैदिक मंत्रोचार के मध्य मुख्य सचिव का स्वागत अभिनंदन किया इसके बाद चक्रतीर्थ पुजारी ने उन्हें तीर्थ का महत्व बताया , यहां पूजन अर्चन के बाद चक्र तीर्थ पुजारी ने उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए तीर्थ की अष्टकोणीय आरती में आने का निमंत्रण दिया। इसके बाद मुख्य सचिव का काफिला मां ललिता देवी मंदिर पहुंचे जहां पर पुजारी गण कालीपीठाधीश गोपाल शास्त्री, अटल बिहारी शास्त्री एवं लाल बिहारी शास्त्री ने मंदिर में  मां ललिता का पूजन अर्चन किया । यहां पर उन्होंने नैमिषारण्य तीर्थ में विशेष सचिव पर्यटन से माँ ललिता देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली और उन्हें जरूरी निर्देश दिए। 

    इसके बाद मुख्य सचिव पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे और यहां पर कुछ देर रुकने के बाद उनका काफिला लखनऊ के लिए रवाना हो गया , इससे पहले राजघाट पर गोमती के राजघाट पर संस्कृत विद्यालय के प्रबंधक सर्वेश शुक्ला और अतुल मिश्रा ने मुख्य सचिव को संस्कृत भाषा की आधार भूमि रहे नैमिषारण्य तीर्थ में संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग को लेकर मांग पत्र सौंपा , जिस पर मुख्य सचिव ने विचार करने की बात कही वहीं चक्रतीर्थ पर पुरोहितों ने मुख्य सचिव को चक्रतीर्थ के मुख्य द्वारों के साथ ही पहले से बने अन्य सहायक द्वारों को भी यथावत रखने का निवेदन किया , इस दौरान डीएम सीतापुर अनुज कुमार सिंह , एसपी घुले सुशील चंद्रभान , सीडीओ अक्षत वर्मा , एसडीएम मिश्रिख अनिल कुमार रस्तोगी , सीओ मिश्रिख़ सुशील कुमार बीडीओ मिश्रिख़ सहित बड़ी संख्या में अधिकारी गण मौजूद रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.