अयोध्या। रामनगरी को फाइबर कनेक्टिविटी से लैस करने में जुटा बीएसएनएल।
अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा है। इसके साथ ही अयोध्या को विश्व स्तर की पर्यटन नगरी बनाने के लिए करोड़ों की योजनाएं चल रही है। भारत दूरसंचार निगम लिमिटेड भी राम नगरी को अत्याधुनिक तकनीक वाली फाइबर कनेक्टिविटी से लैस कर रहा है। पूरे शहर को फाइबर नेटवर्क सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है।
बीएसएनएल अयोध्या में भारत फाइबर नेटवर्क की सुविधा शुरू की है। फाइबर कनेक्टिविटी के तहत लोगों को इससे जोड़ा जा रहा है। खास बात यह है कि उपभोक्ता अब फास्ट इंटरनेट के साथ-साथ ओटीटी और फोन का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। बीएसएनएल महाप्रबंधक ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि पूरे शहर को फाइबर नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है।महाप्रबंधक ने बताया कि शहर में फाइबर नेटवर्क की सर्विस एक निजी संस्था को दी गई है, जिसके माध्यम से लोगों को कनेक्शन मुहैया कराया जा रहा है।
महाप्रबंधक ने बताया कि उपभोक्ता न्यूनतम प्लान में 30 एमबीपीएस की स्पीड के साथ-साथ फोन सेवा का लाभ उठा रहे हैं। इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म की भी व्यवस्था है। उपभोक्ता अपनी इच्छा के अनुसार प्लान ले सकते हैं।अयोध्या शहर में बीएसएनल फाइबर नेटवर्क की सुविधा के लिए उपभोक्ता नजदीकी बीएसएनल ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।