Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    मुरादाबाद। कार चालक को बंधक बनाकर लूट का अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार।

     मसूद अहमद

    मुरादाबाद। थाना पाकबड़े क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिनों कार ड्राइवर के साथ अपहरण कर उसे बंधक बनाकर एक सक्रिय गिरोह द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। थाना पाकबड़ा पुलिस  द्वारा घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसका आज रिजर्व पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने खुलासा किया।

    एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि बीती 6 अप्रैल देर रात्रि को थाना पाकबड़ा क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों द्वारा ड्राइवर मनोज कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी प्रेम नगर कॉलोनी डबल फाटक थाना चंदौसी संभल को बंधक बनाकर उसके साथ लूटपाट करने की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसके चलते कार स्वामी मोहित शर्मा पुत्र स्वर्गीय रामोतार शर्मा निवासी कान्हा धाम कॉलोनी चंदौसी द्वारा बीती 7 अप्रैल को थाना पाकबड़े में घटना के संबंध में तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर थाना पाकबड़ा पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मूल संख्या 112/ 2023 धारा 364/ 394 भादवि में मुकदमा पंजीकृत किया था।

    एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि थाना पाकबड़ा पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर  मलगड्डे रोड के पास से अवदेश कुमार पुत्र चंद्रपाल गंगवार निवासी नटका उर्फ मुरादाबाद थाना नरखेड़ा पीलीभीत,रंजीत कुमार पुत्र निकेराम वाल्मीकि निवासी ज्योराह कल्याणपुर थाना नरखेड़ा मुरादाबाद को गिरफ्तार किया, जबकि आरोपियों के अन्ये तीन साथी पुलिस को देखकर फरार होगए। साथ ही आरोपियों के पास से मौके पर लूटी गई कार को भी बरामद कर लिया गया।

    एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि पुलिस की कड़ी पूछताछ करने पर आरोपि अवधेश कुमार ने बताया कि उसके जीजा राजीव व उसके अन्य दो साथियों ने मिलकर कार की लूट को अंजाम दिया था। कार को बेचने के लिए आज सभी पांचों आरोपी मुरादाबाद आए थे।मालगड्डा रोड के पास कार को बेचने के लिए उसकी नंबर प्लेट बदल रहे थे। नंबर प्लेट बदलने के दौरान थाना पागवड़ा पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया जबकि गिरोह के अन्य 3 साथी मौके से फरार हो गए।

    एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया मौके से फरार हुए तीनों आरोपियों की जानकारी थाना पाकबड़ा पुलिस को मिल चुकी है, जिन की जल्द गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया अभियुक्तों के पास से बरामद की गई कार के आधार पर थाना पाकबड़े में आरोपियों के खिलाफ उपरोक्त मुकदमे में धारा 467/ 468/ 412 भादवी की वृद्धि की गई है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.