कानपुर। पुरानी पेंशन के मेमोरेन्डम के लिए विधायिका को घेरा।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। विशिष्ट बी.टी.सी. शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष अभय मिश्र के नेतृत्व में कल्यानपुर विधानसभा की विधायिका नीलिमा कटियार को ज्ञापन देकर अवगत कराया है कि केन्द्र सरकार ने दिनांक 03 मार्च 2023 को पुरानी पेंशन के सम्बन्ध में एक मेमोरेन्डम जारी करके उन कार्मिको को जिनकी नियुक्ति की विज्ञप्ति नई पेंशन नीति के नोटिफिकेशन के जारी होने के पूर्व निकाली गयी थी ऐसे केन्द्रीय कार्मिकों को पुरानी पेंशन का विकल्प मिलेगा इसी सन्दर्भ में विधायिका को अवगत कराया कि प्रदेश सरकार यदि इसी तरह का मेमोरेन्डम जारी कर दें तो प्रदेश के लगभग 40 हजार विशिष्ट बी.टी.सी. शिक्षक एवं 60 हजार अन्य विभागों के कार्मिक जिनकी की विज्ञप्ति 1 अप्रैल 2005 के पूर्व जारी की गयी थी।
उनको पुरानी पेंशन का विकल्प मिल जायेगा जिससे प्रदेश के 1 लाख से अधिक परिवार लाभान्वित होगें तथा उन्हें सामाजिक सुरक्षा मिल जायेगी। इस नीति को अपनाने में प्रदेश सरकार किसी भी तरह से केन्द्र सरकार के मेमोरेन्डम के विरूद्ध नहीं है अर्थात यह केन्द्र सरकार की पुरानी पेंशन के सम्बन्ध में नीति का अनुसरण ही होगा। इस श्रृंखला में अभी तक एम. एल. सी. अरुण पाठक, विधायक महेश त्रिवेदी, किदवई नगर विधानसभा, सांसद सत्यदेव पचौरी कानपुर नगर एवं कल्यानपुर विधानसभा की विधायिका नीलिमा कटियार से मिल चुका है। आज इस अवसर पर अभय मिश्र पवन कुमार त्रिपाठी, मनन कुमार, डॉ० प्रगति रघु सक्सेना, रवि मिश्रा, हनुमान प्रसाद, विमल तिवारी, सलिता सिंह, रवीन्द्र सिंह, राजेश कुमार कटियार, प्रदीप कुमार शर्मा, मनोज कश्यप इत्यादि दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहें।