Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग से कानपुर मेयर प्रत्याशी सोनी खान ने नामांकन कराया।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी

    कानपुर। नगर निगम निकाय चुनाव को लेकर आखरी दिन कानपुर मेयर प्रत्याशी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग से सोनी खान ने नामांकन कराया सभी समुदाय  के लोगों ने जुलूस में हिस्सा लिया! मेयर प्रत्याशी सोनी खान ने कहा कि पूर्व मेयर प्रमिला पांडे को निशाना साधते हुए कहा कि उनका अधूरा काम मैं पूरा करूंगी बरसात के मौसम में जगह-जगह जलभराव स्मार्ट सिटी की बात करने वाले केवल बातों में स्मार्ट हैं कामों में नहीं शहर की जनता सब जानती है जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया तो कानपुर नगर की तस्वीर बदल दूंगी। 

    नामांकन के दौरान नगर अध्यक्ष अतीक अहमद जिलाध्यक्ष अध्यक्ष मोहम्मद इरफान यूथ जिलाध्यक्ष कुमेल अंसारी नदीम ओवैस इमरान उर्फ शिबू शकील अंसारी चंद्रशेखर परवीन सरवन तारा गुलअफशा कायनात अर्शी सीमा सविता करिश्मा शीला पूजा मधु सपना आरती मौजूद रही। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.