बिजनौर। सामूहिक रोजा इफ्तार में जुटे हर वर्ग-सम्प्रदाय के लोग।
रिपोर्ट: दिनेश प्रजापति, धामपुर
बिजनौर। बिजनौर के धामपुर में नगर पालिका परिषद से चेयरमैन पद प्रत्याशी मतलूब अहमद की ओर से ग्राम बगदाद अंसार मार्ग स्थित मन्नत बैंकट हॉल में सामूहिक रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया।
जिसमें बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित हर वर्ग-संप्रदाय के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। इस मौके पर पूर्व विधायक नईमुल हसन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हमारे शहर की गंगा जमुना तहज़ीब की मिसाल पेश करते हैं और आपस में प्यार मोहब्बत बढ़ता है। सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हमे आपस मे जोड़कर रखते है। यह बहुत ही सराहनीय कार्य है।