बलिया। लक्ष्मण ने तंज़ करते कहा जो समाजवादी हैं वह कहीं नहीं जाएंगे, बलिया में जितना भी विकास हुआ है सपा सरकार मे हुआ है।
रिपोर्ट- सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी
खबर बलिया से है जहां नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका लक्ष्मण गुप्ता ने बड़ा बयान देते हुए कहा के बलिया में जो भी विकास कार्य हुआ है वह सपा सरकार में हुआ है। जब गुप्ता से जब पूछा गया कि किन मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे तो लक्ष्मण गुप्ता ने कहा नपा बलिया मुद्दा ही मुद्दा है। बज- बजाती नालियां टूटी फूटी सड़कें मच्छरों का अंबार गंदगी से भरा नगर पालिका के हालत बहुत खराब है।
बाग़ी प्रत्याशी के रूप में पूर्व चेयरमैन संजय उपाध्याय के नामांकन पर तंज़ करते हुए कहा के समाजवादी पार्टी में शहूर और व्यवहार बनाकर रहने से जनता के साथ-साथ भगवान का भी आशीर्वाद मिलता है। मुझे अपनी जनता पर पूरा भरोसा है और हमारे सपा के सारे नेता हमारे साथ हैं। क्योंकि मैं जनता का बेटा मुझे पूरा विश्वास है बलिया की जनता मुझे हमेशा की तरह आशीर्वाद देकर चुनाव में जीत दिलाएगी।
अब जनता को अपने काम के लिये नगर पालिका नहीं जाना पड़ेगा नगर पालिका जनता के पास जाएगी जनता की समस्याओं को पूछनें। तो वही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय ने कहा कि जनता ने विधानसभा चुनाव में साबित कर दिया कि सत्ता पक्ष और भाजपा से लड़ने हैसियत सिर्फ समाजवादी पार्टी रखती है भाजपा और भाजपा के नेता हताशा में है 2024 में भाजपा सफाया हो जाएगा।
लक्ष्मण गुप्ता सपा प्रत्याशी