बिजनौर। अवैध कालोनी पर चला बाबा का बुलडोजर।
रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति
बिजनौर। जिलेभर में अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनियों पर आज नजीबाबाद में एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने पहुंचकर बुलडोजर से अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया है। एसडीएम के नेतृत्व में घंटों तक चली इस कार्रवाई के दौरान माफियाओं में हड़कंप मचा रहा। तहसील प्रशासन के नोटिस के बाद भी कॉलोनी के कागज पूरे नहीं कराए गए थे। जिसके बाद एसडीएम ने अवैध कालोनी को ध्वस्त करा दिया है।
दरअसल जिले भर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुछ माफियाओं ने सफेदपोश नेताओं के संरक्षण में अवैध कॉलोनी काटने का कारोबार शुरू कर दिया है। जिले भर में तेजी से पहले इस कारोबार ने एक और जहां उपजाऊ जमीन पूरी तरह से खत्म कर दी है।तो वही माफियाओं ने नियमों का भी साफ तौर पर उल्लंघन किया है। हालांकि जिले भर में शासन के आदेश के बाद अवैध कॉलोनियों पर अब जेसीबी मशीन का पीला पंजा चलना शुरू हो गया है।आज भी नजीबाबाद थाना क्षेत्र में मोटा महादेव के नजदीक कई बीघा की अवैध कॉलोनी पर एसडीएम के नेतृत्व में जेसीबी मशीन के माध्यम से कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया है। एसडीएम नजीबाबाद ने बताया कि जो भी क्षेत्र में जो भी अवैध कॉलोनी है उन्हें नोटिस जारी किया गया था। मानक पूरे न होने के चलते सभी कॉलोनियों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
एसडीएम नजीबाबाद