कानपुर। सपा नगर कार्यालय में मेयर पद के प्रत्याशियों ने ताल ठोकी।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
...... जिन लोगों ने पार्टी के लिए संघर्ष किया है उनका ही टिकट फाइनल होगा सिफारिश नहीं चलेगी: फजल महमूद
कानपुर। सपा नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद के नेतृत्व में मेयर एवं पार्षद प्रत्याशियों के चुनाव को लेकर बैठक संपन्न हुई! लखनऊ से आए हुए तीनों विधायकों का स्वागत किया गया ! परिवेक्षक ने अपने भाषण में कहा कि उपस्थित ने नगर निगम निकाय चुनाव चुनाव को लेकर बैठक में कहां की विपक्ष ने रणनीति तैयार कर ली है कि निकाय चुनाव को ईवीएम मशीन से करवाएंगे वह जानते हैं कि अगर बैलेट पेपर से हुआ तो भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाए लेकिन घबराने की बात नहीं है।
जिसका टिकट हो सभी लोग मिलकर उसको लगाएं अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करें! नगर अध्यक्ष ने कहा कि जिन लोगों ने पार्टी के लिए संघर्ष किया है उनका ही टिकट फाइनल होगा सिफारिश नहीं चलेगी! बैठक के दौरान पूर्व सांसद राजाराम पाल, विधायक चंद्र प्रकाश लोधी विशंभर सिंह यादव रविदास लोधी, मिंटू यादव, बंटी यादव, पूर्व प्रत्याशी किदवई नगर अभिमन्यु गुप्ता, गोविंद नगर पूर्व प्रत्याशी सम्राट विकास यादव, नंदलाल जायसवाल, जावेद जमील, राजू पहलवान, कुलदीप यादव, श्याम सिंह बबलू,आजाद खान, काले खां, राजू, आदि लोग मौजूद रहे!