कानपुर। सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) का किया लोकार्पण।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। स्मार्ट सिटी के तहत शहर में स्मार्ट विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसके तहत केस्को की स्मार्ट विधुत आपूर्ति के लिए स्कॉडा बनाया गया है। इसके साथ ही एक ही स्थान पर लोग एकत्र हो कर बैठक कर विकास गति को बढ़ाये इसके लिए चुन्नीगंज में कन्वेंशन सेंटर बनाया जा रहा है। स्मार्ट कार्यो की गति को परखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र आज कानपुर दौरे पर है। मुख्य सचिव ने अधिकारियों संग पहले केस्को स्कोडा फिर कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया। इसके बाद मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने मोतीझील स्तिथ मेट्रो स्टेशन से लेकर आईआईटी तक का सफर किया।
इस दौरान नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रमों के बाद मुख्य सचिव ने बताया की इसके पीछे सारी प्रेरणा पी एम मोदी से मिली. उन्होंने अहमदाबाद में मार्च 2019 में इस कार्ड क़ो पहली बार लांच किया था। तब वहीं ये बात कहीं थी, की यह कार्ड वन नेशन वन कार्ड का रूप होगा। यह उत्तर प्रदेश में पहली बार आज लांच हुआ है।
आपको बता दूँ इस कार्ड क़ो अब बैंगलुरु में तैयार किया जा रहा, इसके पीछे पीएम मोदी की जो आत्मनिर्भर भारत की सोच है, हम उसको क्रियान्वित करेंगे। क्योंकि एक समय ऐसा था, ज़ब इस कार्ड के लिए पेरिस से 450 किलोमीटर दूर कवायद की गयीं थी। मंगलवार क़ो यह बातें सूबे के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहीं। उन्होंने आई आई टी कानपुर के मेट्रो स्टेशन पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एन सी एम सी) क़ो लांच करते समय उक्त बातें कहीं।
उन्होंने कहा बहुत जल्दी अब मेट्रो का काम कानपुर में पूरा होगा। मेट्रो के कर्मी व अफसर बहुत तेज गति से काम कर रहे हैं। मुख्य सचिव ने आई आई टी कानपुर मेट्रो स्टेशन पहुँचने से पहले मोतीझील स्टेशन से मेट्रो में ही बैठकर अपना सफर तय किया।
सुशील कुमार, प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन