कानपुर। चलती ट्रेन में यात्रियों का सामान चुराने वाले दो अभियुक्तों को जीआरपी पुलिस ने किया गिरफ्तार।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। चलती ट्रेन में यात्रियों का सामान बैग व मोबाइल फोन चुराने वाले दो अभियुक्तों को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया संदीप गोविंद नगर थाना क्षेत्र और अरुण सरोज बर्रा थाना क्षेत्र का निवासी है। अभियुक्तों के पास से चोरी के मोबाइल फोन टेबलेट व नगद रुपए बरामद हुए हैं।
पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि जब ट्रेन आउटर पर धीमी हो जाती है तब ट्रेन में चढ़कर सो रहे यात्रियों का सामान चोरी कर लेते हैं। चोरी किए गए सामान को अपनी जरूरतें बता कर अन्य लोगों को बेच देते है। पुलिस ने बताया कि आपराधिक इतिहास रहा है।